Search

December 2, 2025 10:22 pm

पुरानी रंजिश में चली गोली, पत्थर व्यवसायी की मौत, मुफस्सिल पुलिस ने कुछ घंटों में आरोपी को दबोचा।

प्रेस वार्ता जारी कर एसपी ने दी घटना की विस्तृत जानकारी।

पाकुड़: पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद और पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मकबूल शेख,उर्फ शुकू शेख, निवासी किस्मत लखनपुर के रूप में हुई है। मकबूल शेख पत्थर उद्योग से जुड़ा हुआ था। एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि कुछ साल पहले चुनावी विवाद के दौरान मकबूल शेख का गांव के ही ललन शेख (पिता दानारूल शेख) से झगड़ा हुआ था। उस वक्त मकबूल ने ललन के पिता के साथ मारपीट की थी। उसी घटना को लेकर ललन ने कसम खाई थी कि वह मकबूल को जिंदा नहीं छोड़ेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच जब मकबूल अपने घर के पास स्थित चाय दुकान के समीप खड़ा था, तभी ललन शेख ने मौका पाकर उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही मकबूल जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल मकबूल को तुरंत सदर अस्पताल, पाकुड़ ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बंगाल रेफर कर दिया गया, लेकिन पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मकबूल शेख ने अस्पताल ले जाने से पहले अपने परिजनों और ग्रामीणों को बताया था कि उस पर गोली ललन शेख ने चलाई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ दयानंद आजाद,मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित छापेमारी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में आरोपी ललन शेख को झारखंड बंगाल सीमावर्ती इलाके से एवं एवं पिता दानारूल शेख को घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनी हुई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर