Search

March 12, 2025 9:47 am

फाइलेरिया रोग से निपटने के लिए अभियान शुरू, 10 से 25 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)फाइलेरिया रोग से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए रथ का रवाना रविवार को प्रभारी चिकित्सक डॉ मुकेश बेसरा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान श्री बेसरा ने बताया कि दस फरवरी से पच्चीस फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा। दस फरवरी को बूथ डे होगा। यानी स्वास्थ केंद्र, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पर फाइलेरिया व कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। जो बूथ पर दवा खाने से वंचित रह जाते है उन्हें 11 फरवरी से 25 फरवरी तक स्वास्थ कर्मी व आंगनबाड़ी सेविका घर घर जाकर खिलाएगी।इसके लिए 204 केंद्र बनाएंगे है। जिसमे 408 कर्मी कार्य करेंगे व जिनका मॉनीटिरिंग 24 सुपरवाइजर करेगे।मौके पर डॉ आनंद उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर