राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा शनिवार को बरमसिया गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मरीजो की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण की गई। डा. सैफ अली ने सभी लोगो की स्वास्थ्य जांच किया व निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया । चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है की सुदूर इलाके के लोग काफी दूरी के कारण अस्पताल आने में असमर्थ होते है।जिस कारण वे लोग बीमारी से ग्रसित होते होते उनका स्वास्थ्य पर बुरा असर हो जाते है ।जिस कारण यह शिविर सभी पंचायतों में आयोजित की जा रही है। इसमे भी बीमारी से ग्रसित गांवो में प्राथमिकता के साथ आयोजित की जा रही है। इस शिविर में सामान्य बीमारियों के अलावे किडनी ,लिवर आदि जैसे गम्भीर बीमारियों को लेकर जो लोग ईलाज कराने मे असमर्थ होते है। वेसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगो को सदर अस्पताल सोनाजोरी भेजा जाता है।वही अगर किन्ही की 14 दिन से बुखार नही छूट रहा हो तो उन्हें सीएचसी में लाकर इलाज किया जाता हैं व हल्की फुल्की बीमारी का इलाज केम्प में ही जांच कर दवाई दे दिया जाता है।इस शिविर मे एमपीडब्ल्यू , एएनएम व स्वास्थ्य सहिया आदि उपस्थित थे।