Search

July 27, 2025 5:18 pm

आदिम जनजाति उत्थान हेतु “धरती आबा जन भागीदारी अभियान” के तहत शिविरों का हुआ आयोजन।

केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 15 जून से 15 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे “धरती आबा जन भागीदारी अभियान” के तहत आज जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्राम स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से विशेषकर जनजातीय वर्ग के पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में पाकुड़ प्रखंड के नवीनगर, हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के फुलपहाड़ी, महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगड़िया, अमड़ापाड़ा प्रखंड के बासमती एवं पाकुड़िया प्रखंड के बनोग्राम में आयोजित शिविर में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जनधन खाते, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन एवं छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया। जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों अधिकारियों ने हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाने का आह्वान किया। जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने वाले इस अभियान का उद्देश्य वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा में लाना है। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर