Search
Close this search box.

Search

December 16, 2024 4:36 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

जांच अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण-सह-कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

सतनाम सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के अध्यक्षता में जांच अधिकारियों (आई.ओ) के लिए क्षमता निर्माण सह कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह, एसपी प्रभात कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, कुमार क्रांति प्रसाद, सचिव अजय कुमार गुड़िया, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दिन शेख ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में निर्देशानुसार कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु कुमार शशि को पोक्सो एक्ट एवं एनडीपीएस के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया गया , अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, कुमार क्रांति प्रसाद को महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं साक्ष्य संग्रह को लेकर रिसोर्स पर्सन बनाया गया । तथा सिद्धार्थ शंकर अधिवक्ता को एमएससी वाद से संबंधित रिसोर्स पर्सन बनाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने आज के इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर बताया कि किसी भी पीड़ित या पीड़िता त्वरित न्याय से वंचित न हो इसके लिए सभी को समय सीमा के अंदर जांच अधिकारियों को प्रतिवेदन न्यायालय को समर्पित करने को लेकर कहा। पॉक्सो से संबंधित मामलों में संवेदनशील होकर उनके हित में कार्य करने को लेकर महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी। प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ने पॉक्सो से संबंधित मामलों को लेकर एक्ट समेत नए कानूनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जांच अधिकारियों को दी। उक्त कार्यक्रम में एसपी प्रभात कुमार ने पॉक्सो मामलों में गंभीर रूप से बिंदु वार जांच करने को लेकर जांच अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दी। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, कुमार क्रांति प्रसाद ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध और साक्ष्य संग्रहण को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी कई एक्ट से संबंधित कानूनी जानकारी दी। सिद्धार्थ शंकर इंश्योंरेंस कंपनी के अधिवक्ता ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस से संबंधित मामलों में जांच प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, इंश्योंरेंस कंपनी केअधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर, डीएसपी , सभी थाने से संबंधित प्रशासनिक जांच अधिकारी, पैनल अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी , न्यायालय कर्मी समेत पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर