एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के छोटकेंदुआ गांव में गाली गलौज एवं छेड़खानी करने का अलग – अलग मामला दर्ज की गई है. वही प्रथम पक्ष के पीड़िता ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीडिता के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बीते 9 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे पीड़िता अपने मां और बड़ी बहन के साथ अपने मायके में थीं. वही छोटकेंदुआ गांव निवासी के बरकत मियां और इरशाद अंसारी गाली गलौज करने लगा और बोलने लगा कि तुमलोगों का पैतृक जमीन छोड़ दो, सारा जमीन हम लोगों का है. जब मैं गाली देने से मना की तो दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया. साथ ही मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. मेरी मां तथा बड़ी बहन मुझे बचाने का प्रयास की, तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की. मारपीट के कारण मेरा सर तथा पूरा शरीर में दर्द है, और मेरी बहन को भी चोट आई है. पीड़िता के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 124/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वही दूसरे पक्ष के वादी अजीरन बीबी ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते 9 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे मैं अपने मजदूर एवं मिस्त्री को लगाकर अपना घर मरम्मत करवा रही थी. इसी बीच छोटकेंदुआ गांव निवासी रहीमन बीवी, जुलेखा बीवी व बासीरन बीबी ने काफी अश्लील भाषा में गाली गलौज देने लगी, बोलने लगी कि मकान का मरम्मत करना बंद करो. हमलोग जमीन पाएंगे तथा इटा उठाकर मारने लगी. जब मैं गाली देने से मना की तो तीनों मिलकर लात घुसा से छाती तथा पेट पर मारना शुरू कर दिया. बोलने लगी कि तुम लोगों को झूठा केस में फंसा देंगे मारपीट के कारण मेरे पूरे शरीर में दर्द है. मारपीट में हम लोगों का मिस्त्री बाल- बाल बच गया. बताया है कि दो बार ग्रामीण पंचों के साथ बैठक कर जमीन से संबंधित फैसला हुआ था, लेकिन वे लोग नहीं मान रही है. मेरी पोतहु खुशबू खातून मुझे बचाने लगी, तो उसके साथ भी मारपीट की. वादिनी के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 125/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है. उधर महेशपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।