Search

July 31, 2025 5:15 pm

तीन युवक मोबाइल समेत गिरफ्तार, आईटी एक्ट और BNS की कई धाराओं में केस दर्ज‌‌

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या- 206/25, दिनांक 29 जुलाई 2025 के तहत मामला दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. बुबाई घोष (उम्र करीब 30 वर्ष, पिता पूरण घोष),2. अनिमेश दास (उम्र करीब 20 वर्ष, पिता पूरण घोष),3. राहुल भंडारी (उम्र करीब 18+ वर्ष, पिता प्रभु भंडारी) के रूप में हुई है शामिल हैं
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 77, 294, 319(2), 79, 308(5), 356(2), 351(2), 3(5) और IT एक्ट की धारा 66(C), 66(D), 66(E) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने तीनों को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand