Search

December 22, 2025 3:05 am

नशा खिलाकर जेवरात व राशि छिनने का आरोप , मामला दर्ज।

हिरणपुर (पाकुड़): न्यायालय शिकायतवाद के तहत शनिवार को मोहनपुर आमटोला निवासी मुस्कान बीबी ने थाना में मामला दर्ज कराई है। जिसमे गांव के ही तारानुम बीबी , जुगुन बीबी , जबरदहा निवासी मुस्तकीम मोमिन को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाई है कि बीते 21 मार्च को हम घर मे अकेले थे। सास ,ससुर व अन्य लोग बाहर गया हुआ था। इस बीच रात नो बजे तारानुम बीबी आई व सास , ससुर कहां है पूछा। मुझे एक खजूर खिलाया। जिसे खाने के बाद मुझे नशा छाने लगा व मैं सो गई। सुबह पाया कि मेरी कान की बाली गायब है। वही सास ससुर ने घर मे आकर खोजबीन करने पर पाया कि भगिनी की शादी के लिए घर के बक्शे में रखे 1.50 लाख रुपये व काफी मात्रा में सोने की जेवरात गायब था। इसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। पर कोई निर्णय नही हो पाया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर