Search

December 22, 2025 4:49 am

ससुराल पर दहेज प्रताड़ना और जबरन गर्भपात का आरोप, हिरणपुर में मामला दर्ज।

हिरणपुर: खिदिरपुर गांव की महिला शेष कुमारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत हिरणपुर थाना, महिला थाना और पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ से की थी।
जानकारी के अनुसार, शेष कुमारी की शादी 26 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के गोपालपुर निवासी संगीत साहा से हुई थी। शादी के समय पिता ने दहेज में सोने की माला, चांदी के जेवर, पलंग, बर्तन और घरेलू सामान दिया था। कुछ ही समय बाद पति के व्यवहार में बदलाव आया। पीड़िता ने बताया कि पति का अपनी मामी के साथ अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर पति, ससुर, सास और देवर ने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी। ससुराल पक्ष ने एक लाख रुपये की दहेज राशि की मांग की और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने गवाहों के साथ ससुराल जाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फिर भी पैसे की मांग दोहराई और धमकी दी कि बेटी को गायब कर देंगे। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को मायके खिदिरपुर ले आए। उस समय वह दो महीने की गर्भवती थी।
पीड़िता ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को उसके पति और सास मायके आए और बहाने से उसे एकांत में बुलाकर जबरन कोई दवा खिला दी। इसके कुछ घंटों में उसकी तबियत बिगड़ गई और गर्भपात हो गया। पीड़िता ने इस संबंध में 22 मई 2025 को लिखित आवेदन दिया। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर हिरणपुर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर