Search

November 21, 2025 10:06 am

बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी, पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज।

एस कुमार

महेशपुर- गढबाड़ी बैंक ऑफ इंडिया बैंक के समीप बीते 16 नवंबर को बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. वही थाना क्षेत्र के कगजपुर गांव निवासी काजिबुल शेख ने महेशपुर थाने में लिखित मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 16नवंबर को अपने कुछ काम करने के लिए गढबाड़ी स्थित बैंक के समीप बाइक संख्या जेएच 04 एम 9848 खड़ा कर अपने निजी किसी काम के लिए गया हुआ था. काम से लौटने के बाद जब बैंक के समीप पहुँचा तो वहां से उक्त बाइक गायब था. काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल पाया. पीड़ित के द्वारा थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने में थाना कांड संख्या 172/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर