प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मवेशी के मालिक को मुआवजा देने और स्टेडियम के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। मृत मवेशी की पहचान स्थानीय ग्रामीण मानिक टुडू की गाय के रूप में हुई है, जो रोज की तरह सुबह चरने निकली थी। घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाया और तेज रफ्तार वाहनों पर रोकथाम के उपाय नहीं किए, तो वे फिर से सड़क जाम करने को मजबूर होंगे।

