Search

July 27, 2025 1:01 pm

फूलपहाड़ी में वज्रपात से मवेशी की मौत, किसान फागु हांसदा पर टूटा संकट।

खेती का सहारा छिनने पर मुआवजे की लगाई गुहार।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के फूलपहाड़ी गांव में गुरुवार शाम को अचानक तेज बारिश के दौरान बज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार फुलपहाडी गांव के फागु हांसदा का मवेशी जंगल मे घास चर रहा था कि अचानक गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगा, इस दौरान बिजली गिरने से घास चर रहे मवेशी की मौत हो गया।फागु हांसदा ने बताया शाम तक जब मवेशी घर नही लौटा तो खोजबीन करने पर मवेशी जंगल मे मृत पड़ा मिला। उन्होंने बताया खेती बारी के लिए दो मवेसी रखे थे. बज्रपात से एक मवेसी कि मौत होने से खेती करने में काफी परेशानी होगी।उन्होंने प्रसाशन से मुआवजे की मांग किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर