माइनिंग चालान बचाने को लेकर नंबर प्लेट अदल बदल का खेल किया जाता है।
सतनाम सिंह
पाकुड़िया थाना क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गिट्टी परिवहन का मामला पकड़ा गया है। शनिवार शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने खक्सा खनन क्षेत्र जाने वाली सड़क से एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर वाले दो-दो ट्रेलर सहित कुल चार ट्रेलर को रंगे हाथ पकड़ लिया। बीआर-10 जीसी 5898 और बीआर-10 जीसी 5895 नंबर के दो-दो ट्रेलर में से एक-एक में गिट्टी लदी थी, जबकि दूसरे क्रेशर से लोडिंग के लिए जा रहे थे। सभी वाहनों को थाना लाकर कागजात जब्त किए गए हैं। जिला परिवहन विभाग इनकी जांच कर रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।