Search

January 25, 2026 12:00 am

राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर- lll फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

अक्षय कुमार सिंह

रामगढ़। गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित रामगढ़ जिले के राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। यह आयोजन 10 जुलाई से 15 जुलाई, तक चलेगा। इसमें झारखंड और बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 65 टीम ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोविंद साह और स्वर्गीय राधा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल एंटनी (C.O.), 22 बटालियन एनसीसी, हजारीबाग, जिला खेल पदाधिकारी रामगढ़ मार्कस हेंब्रम, राजेश प्रसाद सिन्हा, पर्यवेक्षक सीबीएसई क्लस्ट- lll, हरजाप सिंह, प्राचार्य, गुरुनानक स्कूल, रामगढ़ और मुख्य अतिथि के रूप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, संस्था सचिव प्रियंका कुमारी, राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की प्राचार्य सोमा पांडेय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार व डॉ. संजय सिंह उपस्थित रह। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य सुजीत मोहंती ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। कर्नल एंटनी ने सभी खिलाड़ियों को “खेल को खेल की भावना से खेलने” की बात कही वहीं मार्कस हेंब्रम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राजेश प्रसाद सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है बल्कि यह व्यक्ति को अनुशासित और सफल जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। हरजाप सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे हमें अनुशासन की सीख मिलती है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन मैच में अंडर- 14 ग्रुप, टेंडर हर्ट स्कूल, रांची एवं त्रिभुवन पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार के बीच खेला गया जिसमें दो गोल से टेंडर हर्ट स्कूल विजयी रहा। प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान और रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में हो रहे हैं। दोनों ही मैदानों को मानकों के अनुरूप सजाया गया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हर दिन 6 से अधिक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय सिंह, डॉ. रंजना पांडेय, डॉ. अमरेश, डॉ. पूनम, उमा कुमारी, ममता सोनी ने मिलकर किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल द्वारा दिया गया।

img 20250710 wa00553844666914369624132
img 20250710 wa00502066930402258889656
img 20250710 wa00487409382472829900745

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर