इकबाल हुसैन
महेशपुर। प्रखंड के गड़बड़ी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) नीलू रानी ने केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, खेल-खेल में बातचीत की और पोषण संबंधी जानकारी भी दी। निरीक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित कई सेविकाएँ उपस्थित रहीं। सीडीपीओ ने केंद्र की साफ-सफाई, पोषाहार वितरण एवं बच्चों की उपस्थिति की भी जांच की। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आंगनवाड़ी केंद्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। तृप्ति भंडारी ने बताया कि ऐसे भ्रमण से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होते हैं। वहीं, उदय रविदास ने कहा कि केंद्र में डिजिटल शिक्षा की दिशा में भी प्रयास जारी है।
Related Posts
Also Read: एसआईआर को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण












