एस कुमार
महेशपुर प्रखंड में शुक्रवार को बाल दिवस और झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को विशेष रूप से मनाया गया। राजापुर आंगनवाड़ी केंद्र तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दोनों जगह कार्यक्रमों का नेतृत्व महेशपुर सीडीपीओ नीलू रानी ने किया। राजापुर आंगनवाड़ी केंद्र में सीडीपीओ नीलू रानी, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास और सेविका चंदाना पाल की उपस्थिति में तिथि-भोज, खेल-कूद, पोषण जागरूकता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सेविका चंदाना पाल द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। बच्चों ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ को बाल दिवस के साथ मनाना गर्व की बात है, इससे बच्चों में स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के प्रति सकारात्मक जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम का समापन बच्चों के बीच फल एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ। इधर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी सीडीपीओ नीलू रानी ने बाल दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों को बाल विवाह मुक्त झारखंड की शपथ दिलाई। महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी और वॉर्डन बसंती मरांडी के साथ उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा छात्राओं को तिथि-भोज और प्रोत्साहन सामग्री देकर सम्मानित किया। आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास उपस्थित थे। दोनों स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में बच्चों की बड़ी सहभागिता रही और अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफलता हेतु सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।







