राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): कृषको से धान अधिप्राप्ति को लेकर रविवार को प्रखंड के चार लेम्प्स में केंद्र का शुभारंभ किया गया। डांगापाड़ा लेम्प्स में मुखिया बाले हेम्ब्रम द्वारा फीता काटकर विधिवत इसका शुभारंभ किया गया। जहाँ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहन कुमार , कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो , बीटीएम मो.जुनैद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। केंद्र के सदस्य सचिव जितेन गोराई ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषको से प्रति क्विंटल 2300 रुपये की दर से धान की क्रय की जाएगी। वही 100 रुपये करके बोनस दी जाएगी। आज से कृषको से धान की क्रय की जाएगी। उधर बरमसिया , देवपुर व बड़तल्ला लेम्प्स में भी केंद्र का शुभारंभ किया गया।