झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वाधान में शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह के निर्देश और सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास और गंगाराम टुडू ने संयुक्त रूप से लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग, आपदा पीड़ित और योग्य जरूरतमंदों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे सरकारी खर्च पर अपने मामलों का त्वरित और सरल निष्पादन करा सकें। सहायक अधिवक्ताओं ने कहा कि प्राधिकार सुलह-समझौते के आधार पर मामलों को तेजी से निपटाने का काम करता है। साथ ही लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित सुलहनीय वादों का निपटारा कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में नालसा की योजनाओं की जानकारी दी गई और कानून के तहत मिलने वाले विभिन्न अधिकारों पर विशेष रूप से जागरूक किया गया। बाल श्रम, बाल तस्करी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को सजग रहने की अपील की गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, उप-प्रमुख अर्चना देवी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी-कर्मी, पैरा लीगल वॉलंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा, मल्लिका सरकार, किंग्सुक नाग सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।







