Search
Close this search box.

Search

December 16, 2024 4:01 am

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 48 वाहनों का कटा चालान, 1 लाख 39 हजार 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना

अमर भगत

उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में बीते दिन शाम से देर रात तक अमरापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़ -आम्रपारा -दुमका मुख्य सड़क मार्गो पर परिवहन होने वाले व्यावसायिक वाहनों जो नो एन्ट्री, ओवर लोड, बॉडी अल्टरेशन(अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) एवं अन्य का उलंघन करते है ऐसे वाहनो का जांच अभियान चलाया गया जिसमें सभी 61 वाहनों से जांच किया गया एवं जांच के क्रम मे कुल 48 वाहनों से नो एन्ट्री का उलंघन करने ,वाहन का वैध कागजात नहीं होने तथा बॉडी अल्टीरेशन होने की स्तिथि मे तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए पकडे गये इन सभी वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर कुल -1,39,200 (एक लाख ऊंचालिश हजार दो सौ रूपये) ऑनलाइन इ-पॉस मशीन से ऑन लाइन चालान निर्गत किया गया l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर