Search

December 22, 2025 3:03 am

चांद भैरव फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, देसी–विदेशी खिलाड़ियों से मैदान में बढ़ा रोमांच।

पाकुड़ के गोकुलपुर लड्डू बाबू आम बगान मैदान में तीन दिवसीय चांद भैरव क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट 28, 29 और 30 दिसंबर तक खेला जाएगा और 30 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा। आयोजक और शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गौंड ने बताया कि हर साल दिसंबर में होने वाला यह पारंपरिक टूर्नामेंट फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण रहा है। इस वर्ष भी देश के साथ-साथ नाइजीरिया सहित विदेशों के खिलाड़ी मैदान में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। आयोजन समिति ने लोगों से अधिक संख्या में पहुंचकर मैचों का आनंद लेने की अपील की है। प्रतियोगिता के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं जिसमें विजेता टीम को पांच लाख रुपये, उपविजेता को चार लाख रुपये तथा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। खेल और मनोरंजन से भरपूर इस टूर्नामेंट को देखने के लिए क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर