मॉरिशस के राष्ट्रपति नई दिल्ली में करेंगे सम्मानित
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): कोरोना काल हो या अन्य विषम समय मे जनसेवा को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले हिरणपुर के युवा चंदन भगत को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल इंटिग्रेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट की सिल्वर जुबली कार्यक्रम 21 से 24 सितम्बर तक नई दिल्ली के भारत मण्डपम व हरियाणा के करनाल में आयोजित होगी। जहां मॉरीशस के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में देश , विदेश के 30 हजार समाजसेवी शामिल होंगे। जिसमे 780 जिले के एक एक समाजसेवी का चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला , राज्य व राष्ट्रीय स्तर की तीन श्रेणी में समाजसेवियों की चयन की गई है। जहां देश , विदेश की बड़ी हस्तियां , केंद्र व राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में युवा समाजसेवी को राष्ट्रीय अचीवर्स को 50 हजार की राशि की राशि , राज्य के अचीवर्स को 10 हजार सहित जिले के अचीवर्स को मोमेंटो व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन एक्सिलेंट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चंदन भगत की इस चयन से हिरणपुर सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। युवाओ की टोली का नेतृत्व करते हुए इन्होंने वर्षो से समाजसेवा में अपने को समर्पित कर दिया। प्रचारतंत्र से कोसो दूर रहकर करीब 20 वर्षो से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब बेसहारा लोगो की एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरे। कोरोना काल मे जान की बाजी लगाकर करीब दो वर्षो तक गरीब परिवारों को भोजन , कपड़ा , बच्चो की खुराक तक उपलब्ध कराते रहे। वही श्रमिक , गम्भीर रूप से बीमारग्रस्त लोगों की सेवा हो या पूजा त्योहारों में गरीबो के बीच वस्त्र वितरण , निःस्वार्थभाव से कार्य को करते गए। आज भी क्षेत्र में किसी गरीब को जब सहारा की जरूरत महसूस होती है तो चंदन व युवा टोली को याद किया जाता है। युवा चंदन ने बताया कि हम युवाओ ने वर्षो से एक मिशन के तहत गरीब बेसहारा लोगो की वर्षो से सेवा किया। जो पूरी तक निस्वार्थ भाव से गरीबो के दुख में शरीक हुए। आज इस अवार्ड की घोषणा से काफी खुशी महसूस हो रहा है।