Search

January 24, 2026 12:01 am

पंचायतों में अब दिखेगा बदलाव, 70 जनप्रतिनिधियों का दल दो दिन के अध्ययन भ्रमण पर गोड्डा रवाना

पाकुड़ जिले की पंचायत व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर रिवैंप्ड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के तहत जिले के 70 जनप्रतिनिधियों और कर्मियों का दल दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण के लिए गोड्डा जिले रवाना हुआ। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
यह भ्रमण पंचायतों को आत्मनिर्भर, पारदर्शी और विकासोन्मुख बनाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल गोड्डा जिले की आईएसओ प्रमाणित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां की बेहतर कार्यप्रणाली को नजदीक से समझेगा। दल में मुखिया, उप-मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद के सदस्य शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जेएसएलपीएस की दो सीएलएफ दीदियों को भी भ्रमण दल में शामिल किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक (ई-पंचायत) आनंद प्रकाश भी मौजूद रहे। रवानगी के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने कहा कि यह अध्ययन भ्रमण पंचायत प्रतिनिधियों के सोच और कार्यशैली में बदलाव लाएगा। गोड्डा में सफल मॉडल पंचायत, स्वच्छता प्रबंधन, पंचायत सचिवालय संचालन और सामुदायिक विकास के कार्यों से सीख लेकर प्रतिनिधि पाकुड़ की पंचायतों में भी बेहतर योजनाओं को लागू करेंगे। दो दिनों के इस भ्रमण के दौरान सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण, स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और पंचायतों के प्रभावी संचालन की जानकारी दी जाएगी। भ्रमण से लौटने के बाद अनुभवों के आधार पर पाकुड़ जिले की पंचायतों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर