Search

January 23, 2026 6:08 pm

वार्ड 23 का बदलता स्वरूप: पार्षद प्रदीप कुमार अकेला ने गिनाईं विकास की उपलब्धियां

पत्रकार – सौरभ मित्तल

मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में बीते कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर पार्षद प्रदीप कुमार अकेला ने अपनी बात रखी है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन जनता स्वयं कर रही है। पार्षद ने वार्ड के सौंदर्यकरण, खेल सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

गांधी पार्क: वार्ड की नई पहचान
​पार्षद प्रदीप कुमार अकेला ने बताया कि वार्ड 23 में स्थित गांधी पार्क आज स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।
सुविधाएं : पार्क में बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों व युवाओं के बैठने के लिए हर जगह कुर्सियों (Chairs) की व्यवस्था की गई है।
गतिविधियां : यहाँ सुबह-शाम भारी संख्या में लोग टहलने, योग और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज के लिए आते हैं, जिससे वार्ड के वातावरण में सकारात्मक बदलाव आया है।

खेल और मनोरंजन: नया पार्क और इंडोर स्टेडियम
​वार्ड में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है:
​नया पार्क: एक अन्य नए पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूर्ण होकर जनता को समर्पित किया जाएगा।
​इंडोर गेम्स कॉम्प्लेक्स: मेयर आवास के समीप एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यहाँ इंडोर गेम्स से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

​बुनियादी समस्याएं और रोजगार के अवसर
​पानी की समस्या को स्वीकार करते हुए पार्षद ने कहा कि JUTKO (जुडको) के दूसरे फेज का काम तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही वार्ड में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
​साथ ही, निगम की खाली पड़ी जमीन (Vacant Land) के सदुपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वहाँ एक मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

​”मेरा कार्यकाल कैसा रहा, यह आप जनता से पूछिए। जनता खुद बताएगी कि हमने वार्ड की बेहतरी के लिए क्या-क्या प्रयास किए हैं। हमारा लक्ष्य वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना है।”
प्रदीप कुमार अकेला, पार्षद, वार्ड 23

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर