Search

July 7, 2025 3:02 pm

कृषको को ऊंचे दामो पर बेचा जा रहा है रसायनिक खाद

इपोस मशीन का नही किया जा रहा है उपयोग।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बारिश प्रारम्भ होने साथ प्रखण्ड में धान रोपाई कार्य मे काफी तेजी आ गई है , वही हिरणपुर में दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर कृषको को रसायनिक खाद की बिक्री की जा रही है। शनिवार को मिशन अस्पताल निकट टेम्पो में खाद ले जा रहे हाथिगड के कृषक से जानकारी मांगने पर बताया कि बाजार स्थित दुकान से खाद खरीदे। इसमे एक बोरा डीएपी का 1500 रुपये व एक बोरा यूरिया का 350 रुपये दुकानदार लिया। इपोस मशीन में न अंगूठा लगाया न पर्ची ही दिया। खाद वापत किसी प्रकार का पर्ची नही दिया। जबकि विभागीय रूप से मिली जानकारी अनुज्ञप्तिधारी दुकानों में डीएपी प्रति बैग 1350 रुपये व यूरिया 350 रुपये निर्धारित दर पर बेचने का निर्देश है। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा सरकारी निर्देशो की उल्लंघन करते हुए ऊंचे दामो पर खाद बेची जा रही है। वही जानकारी के अभाव में कृषको का आर्थिक शोषण हो रहा है। प्रखण्ड में करीब 29 अनुज्ञप्तिधारी खाद दुकान संचालित है। इसमे विभागीय रूप से जांच होना आवश्यक है। सभी दुकानदारों को इपोस मशीन से कृषको का अंगूठा लगाकर ही खाद बेचने का नियम है। जिसका सरासर उल्लंघन की जा रही है। इस सम्बंध में जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि डीएपी , यूरिया सहित सभी खादों की मूल्य निर्धारित है। इसमे अधिक मूल्य लेने पर जांचोपरांत सम्बन्धित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर