Search

October 26, 2025 11:18 am

लोक आस्था का महापर्व छठ आज से — नहाय-खाय के साथ शुरू हुई भक्ति की शुरुआत, कद्दू-भात की महक से महक उठा बाजार।

राजकुमार भगत

पाकुड़। लोक आस्था का महापर्व छठ आज शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। आज के दिन श्रद्धालु शुद्धता और नियमों का पालन करते हुए अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल का प्रसाद बनाकर ग्रहण कर रहे हैं। इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की पवित्र शुरुआत हो गई है। सुबह से ही शहर और गांवों में छठ व्रतियों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया। महिलाएं नदियों, तालाबों और कुओं में स्नान कर व्रत की विधिवत शुरुआत कर रही हैं। घर-आंगन में सफाई और पवित्रता का खास ध्यान रखा जा रहा है। बाजारों में कद्दू, अरवा चावल और फल-फूल की खरीदारी को लेकर रौनक देखी गई। सब्जी मंडियों में कद्दू की भरमार रही, हर तरफ “कद्दू भात” की चर्चा गूंजती रही। नहाय-खाय के साथ व्रतियों ने आत्मसंयम और श्रद्धा का संकल्प लिया। कल खरना के साथ व्रत औपचारिक रूप से शुरू होगा और सप्तमी को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर