Search

October 25, 2025 5:01 am

तालाब में डूबने से बालक की मौत, परिजन बेहाल।

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गोदरोशोल गांव में बुधवार को तालाब में नहाने गए 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीराम देहरी, पुत्र बुधन देहरी (उर्फ लालू देहरी), निवासी ग्राम धावाडंगाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, लखीराम बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोदरोशोल के पास स्थित तालाब में नहा रहा था। इसी दौरान वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया और पानी में गुम हो गया। घटना की सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और लखीराम को खोजने के लिए तालाब में गोता लगाने के साथ कई प्रयास किए, लेकिन वह नहीं मिल सका। गुरुवार को पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिश के बाद लखीराम का शव तालाब के गहरे पानी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है।
घटना के बाद मृतक के परिजन और गांव वाले शोक में डूब गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर