Search

November 28, 2025 3:52 pm

बच्चों को नहीं मिल रहा पोषाहार–शिक्षा, अभिभावकों का जोरदार हंगामा, सेविका पर भारी लापरवाही के आरोप

एस कुमार

महेशपुर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मानक के अनुसार सुविधा नहीं दी जा रही है. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लेटपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को अभिभावकों का आक्रोश फुट पड़ा. आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के अभिभावक विशाखा भुईमालि, मुनमुन लेट, अनु हालदार, रिया घोष, बैशाखी घोष, चैताली घोष, चुमकी मंडल, बुलटी फूलमाली, मौसमी दास सहित अन्य ने बताया कि बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है. केवल थोड़ी सी खिचड़ी खिला कर खानापूर्ति की जाती है. बच्चों को एक भी अंडा नहीं दिया जाता है. बच्चे जो पहले से कुछ लिखना-पढ़ना जानते थे. वह इस केंद्र पर आकर भूल चुके हैं, क्योंकि इस केंद्र पर बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता है. इस केंद्र में ना ही पोषाहार दी जाती है, ना ही शिक्षा और ना ही कोई स्वास्थ्य व्यवस्था दी जाती है. बच्चों को नीचे ही बैठाकर रखा जाता है, कोई भी सरकारी सामान आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मिलता है, तो सेविका द्वारा अपने घर पर ही रख लिया जाता है. साथ ही सेविका की उम्र करीब 65 वर्ष है इसके बावजूद सेविका बनी हुई है. यदि इस समस्याओं को लेकर सेविका अंजली दत्ता से बात करने पर अभिभावकों के साथ ही झगड़ने लगती है. वही आंगनबाड़ी केंद्र में हंगामा की सूचना मिलते ही सीडीपीओ नीलू रानी ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचकर अभिभावकों व सेविका सहायिका के साथ पूरी जानकारी ली. और अभिभावकों को जल्द कार्यवाई करने की आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया. इस संबंध में महेशपुर सीडीपीओ नीलू रानी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार सहित अन्य सुविधाएं नहीं देने की बात सामने आयी है, उन्होंने बताया कि जल्द इस केंद्र को दूसरे स्थान में ले जाया जाएगा. और सेविका की 65 वर्ष की उम्र की बात अभिभावकों द्वारा लगाया गया है इस मामले को लेकर भी जांच की जा रही है, यदि 60 वर्ष से अधिक उम्र है तो कार्यवाई की जाएगी.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर