पाकुड़। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में खास गतिविधियों का आयोजन हुआ। सेविकाओं और सहायिकाओं ने बच्चों को संतुलित आहार, साफ-सफाई और स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया। आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली, चार्ट, मॉडल और प्रदर्शनी के जरिये यह संदेश दिया गया कि सही आहार ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। बच्चों ने मिर्ची, टमाटर, लहसुन, दाल, परवल, प्याज जैसी सब्जियों से रंगोली बनाई और खेल-खेल में पोषण से जुड़ी जानकारी हासिल की। इसके साथ ही चित्रकारी, तितली-पक्षी बनाना, एबीसीडी रंगना जैसी गतिविधियों से उनके रचनात्मक विकास पर भी जोर दिया गया। सुबह की प्रार्थना और योग अभ्यास ने कार्यक्रम को और प्रभावी बना दिया। कार्यक्रम का मकसद बच्चों और माताओं में कुपोषण की रोकथाम और उन्हें स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाना है। बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक इस अवसर पर मौजूद रहे।
