राजकुमार भगत
पाकुड़। ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ के प्रांगण में शुक्रवार 22 अगस्त को अग्निशमन विभाग, पाकुड़ के तत्वाधान में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह एवं अग्नि चालक नरेंद्र नाथ उरांव ने किया। रमेश कुमार सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को आग लगने पर बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने विद्युत, गैस सिलेंडर सहित विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के तरीकों का विस्तार से प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य आग को बुझाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करने की अपील की और विभाग का हेल्पलाइन नंबर साझा किया। विद्यालय निदेशक मनोज भगत ने बच्चों को जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने का आग्रह किया।

