Search

July 27, 2025 10:30 pm

विस्थापित विद्यालय शिवूटांड़ के बच्चों ने पिकनिक का आनंद उठाया

तुपकाडीह से अक्षय कुमार सिंह की रिपोर्ट

तुपकाडीह(बोकारो)। विस्थापित विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। इस दौरान पिकनिक में सैकड़ो की संख्या में बच्चे शामिल हुए। पिकनिक का आयोजन बरवाघाट पर किया गया। दामोदर नदी के तट वरवाघाट अपने आप में रमणीय एवं प्राकृतिक खूबसूरती से परिपूर्ण है। पिकनिक स्तर पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के लिए कई प्रकार के खेल-खुद सहित मनोरंजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान बच्चों ने पिकनिक सहित लजीज पकवान का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अर्जुन महतो ने कहा कि पिकनिक प्रत्येक बच्चों के लिए मानसिक एवं सामाजिक विकास लेकर आता है। इस प्रकार बच्चे दिन प्रतिदिन के दिनचर्या से हटकर आनंद की अनुभूति करते हैं और आगे आने वाले दिनों में पूरे मन से पढ़ाई- लिखाई करने के लिए तैयार होते हैं। अतः जब भी मौका मिले तो बच्चों को पिकनिक में जरूर शामिल करवाना चाहिए।साथ ही श्री महतो ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं संहिता उनके अभिभावकों नव वर्ष की शुभकामना में भेंट की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के हेमंत महतो, प्रदीप महतो, उत्तम सिंह, संजय कुमार , रविन्द्र बाबु, संगीता कुमारी , डॉली रानी, पुजा कुमारी , रेशमी कुमारी, गौरी देवी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

प्राचार्य नंदगोपाल गोस्वामी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर