राहुल दास
पाकुड़। उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में शनिवार (13 सितंबर 2025) को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों के पारंपरिक नृत्य से स्वागत कर की गई। उन्हें “गुलाब फूल” और “बेस्ट पेरेंट्स” का बैच लगाकर सम्मानित भी किया गया।
संगोष्ठी के दौरान अगस्त माह में 100% उपस्थिति दर्ज कराने वाले कक्षा 10 की 10 छात्राओं और कक्षा 9 के 1 छात्र व 1 छात्रा को ज्यामितीय बॉक्स भेंटकर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में पिछले 4 महीनों से 100% उपस्थिति पर पुरस्कार देने की परंपरा चल रही है। मई माह में 1, जून में 2, जुलाई में 4 और अगस्त में 12 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है। खेलों में भी विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। “खेलो झारखंड” प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 3 खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान और 5 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अभिभावकों ने विद्यालय की कार्यशैली, बोलेगा पाकुड़ और आज क्या सीखे जैसे नवाचार कार्यक्रमों की सराहना की। कई अभिभावकों ने बच्चों की डायरी नियमित चेक करने और उसमें दर्ज गृहकार्य को सकारात्मक पहल बताया।
संगोष्ठी के अंत में सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों को भी नियमित विद्यालय भेजने का संकल्प लिया।
