Search

July 7, 2025 4:59 am

बाल संसद बनी सीख का माध्यम, संकुल स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम संपन्न।

उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर, पाकुड़िया में रविवार को संकुल स्तरीय बाल संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय व्यवस्था में विद्यार्थियों की सहभागिता को सशक्त बनाना तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबगंज विभाग के विभाग प्रमुख रमेश कुमार एवं प्रचार प्रमुख मुकेश कुमार रहे। दोनों अतिथियों ने बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया, जिम्मेदारी और नेतृत्व के मूल्यों से परिचित कराया। कार्यक्रम में हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ एवं पाकुड़िया के सरस्वती शिशु मंदिरों के भैया-बहन (विद्यार्थी), प्रधानाचार्यगण तथा विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। विभाग सह प्रमुख ने बाल संसद की चुनाव प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच मतदान द्वारा बाल सांसद और मंत्रियों का चयन एक नवाचारपूर्ण पहल है, जिससे विद्यार्थी जिम्मेदारी, अनुशासन और नेतृत्व की भावना सीखते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा, विद्यालय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए भैया-बहनों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाल संसद की प्रक्रिया विद्यार्थियों को प्रशासनिक सोच और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर