Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 10:47 pm

Search
Close this search box.

‘चाइना गर्ल’ जिसने ली 1 लाख से अधिक अमेरिकन की जान, जिनपिंग-बाइडन के बीच हुई चर्चा

[ad_1]

Xi Jinping-Joe Biden Meet: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग समिट (APEC) में भाग लेने अमेरिका पहुंचे हैं. अपेक बैठक से अलग उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के नेताओं का जोर आपसी मतभेदों को खत्म करने पर था. पिछले साल 2 अगस्त को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से दोनो देशों के बीच मतभेद बढ़ गए थे.

बैठक के दैरान आपसी मतभेद के अलावा चीन और अमेरिका के बीच ‘फेंटानिल ड्रग’ (Fentanyl Synthetic opioid) पर हुई. दोनों नेताओं के बीच 4 घंटे तक चली इस बैठक दौरान जो बाइडन ने जिनपिंग से पेंटानिल (Fentanyl Synthetic opioid) के उत्पादन पर अंकुश लगाने की सिफारिश की. बाइडन ने जिनपिंग से उन चीनी कंपनियों पर अंकुश डालने का दबाव डाला जो इस ड्रग का निर्माण करती हैं. दरअसल, इस ड्रग की ओवरडोज से पिछले साल अमेरिका में 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

कम लागत में ज्यादा असरदार
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फेंटानिल ड्रग और उसे बनाने वाले केमिकल अमेरिका की धरती पर अवैध तरीके से आते हैं. यह एक सस्ता सिंथेटिक ओपिऑइड ड्रग (Fentanyl Synthetic opioid) है. यह ड्रग मॉर्फिन से 100 गुना और हेरोइन से 50 गुना ज्यादा नशीला होता है. पेंसिल के नोक के बराबर की इसकी मात्रा काफी जानलेवा होता है. इसके कीमत भी अन्य ड्रग्स की तुलना में काफी कम होती है. इस ड्रग को अमेरिकी बाजार में कई नामों से जानते हैं लेकिन ‘चाइना गर्ल’ काफी फेमस है.

ये पढ़ें- 30 की उम्र से पहले घूम लें ये टूरिस्ट स्पॉट, वरना जिंदगी भर पछताएंगे! नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका

ओवरडोज ने ली लाखों जान
इस ड्रग के ओवरडोज से साल 2021 के जुलाई से 2022 के जून तक 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, मई 2022 से अप्रैल 2023 तक के बीच ओवरडोज से 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

ट्रंप सरकार ने लगाई थी रोक
जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने ट्रेड टॉक में फेंटानिल (Fentanyl Synthetic opioid) से जुड़े सभी ड्रग के उत्पादन, बिक्री और निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए थे, हालांकि लाइसेंस के तहत उत्पादन करने, बेचने और निर्यात करने पर रोक नहीं लगाया गया था.

'चाइना गर्ल' क्या है? जिसने ली 1 लाख अमेरिकन की जान, जिनपिंग से बाइडन ने की डिमांड

क्या है इसके अन्य नाम?
अमेरिका के बाजार के सड़कों, गलियों में फेंटानिल के ड्रग काफी आसानी से उपलब्ध है. ये ड्रग काफी सस्ता है. इसके स्ट्रीट ड्रग्स की तरह इसके भी कई नाम हैं जैसे- चाइना गर्ल, चाइना टाउन, चाइना ह्वाइट, डांस फीवर, गुड फेलास, ही-मैन, पॉइजन टेंगो और कैश इत्यादि.

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर