Search

July 2, 2025 2:04 am

Citymed Homeo Clinic पाकुड़ के तरफ से 220 रोगी का फ्री चेकअप एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया

तोफिक राज

पाकुड़ फ्री मेडिकल कैंप आज संग्रामपुर पंचायत में Citymed Homeo Clinic पाकुड़ के तरफ से डॉक्टर अब्बूतालिब शेख BHMS (Gold Medalist) ने 220 रोगी का फ्री चेकअप एवं मुफ्त दवा का वितरण किया।आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगी जैसे गैस, की समस्या, ब्लडप्रेशर ,डायबिटीज ,मोटापा,सर्दी, खांसी, बुखार, जोड़ों का दर्द, अर्थराइटिस, साइटिका,मासिक से संबंधित रोग, थायराइड, गुर्दा,एवं पित्त में पथरी,त्वचा रोग,आदि का होम्योपैथिक पद्धति के द्वारा इलाज किया गया।
डॉक्टर अब्बूतालिब शेख ने बताया कि होम्योपैथिक विश्व का एक बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है। जो बिना साइड इफेक्ट के बीमारियों का जड़ से खत्म करती है साथी डॉक्टर ने लोगों को असंक्रमित तथा संक्रमित रोगों से जागृत करने की सलाह दी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन संग्रामपुर के पंचायत समिति सदस्य आमिर हमजा ने फीता काटकर किया साथ ही डॉक्टर मोहम्मद अली, डॉक्टर आसमाउल सेख और सामाजिक कार्यकर्ता ,तोहीदुर सेख,आहेदुल सेख,सोनू, मोबारक सेख असमाउल सेख तथा प्रथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन खटकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर