पाकुड़: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर साफ देखी जा सकती है। लाखों रुपये खर्च कर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का असर स्टेशन परिसर में नजर नहीं आता। खासकर जीआरपी थाना के समीप जमा कूड़ा-कचरा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। जानकारी के अनुसार, सफाईकर्मियों को ठेकेदार की ओर से प्रतिदिन केवल एक बार सफाई करने का निर्देश दिया गया है। सुबह आठ बजे से ड्यूटी शुरू कर कर्मियों को दिनभर कोई अतिरिक्त कार्य नहीं सौंपा जाता। इससे स्टेशन परिसर दिनभर गंदगी से भरा रहता है। यात्रियों और आम लोगों को इससे भारी असुविधा होती है। चौंकाने वाली बात यह है कि पाकुड़ स्टेशन राजस्व के मामले में क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों में गिना जाता है, इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है। सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों के बीच रोष है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






