Search

October 15, 2025 2:03 am

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पाकुड़ में शुरू हुआ “अपना पानी टैंक साफ़ करें” अभियान।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी ग्रामों में “अपना पानी टैंक साफ़ करें” अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को घरों और ग्राम स्तर पर बने जलमीनारों के पानी टैंकों की नियमित सफाई के महत्व से जागरूक करना है, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पानी टैंकों की सफाई एवं रखरखाव के लिए तकनीकी सहायता दी गई। साथ ही, स्वच्छ पेयजल की जरूरत और जलजनित बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। अभियान से न सिर्फ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता भी बढ़ेगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमित रूप से अपने पानी टैंक साफ करें और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर समुदाय को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में योगदान दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर