पाकुड़ | जिले में स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को जिले की सभी जल सहिया दीदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। बैठक में उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण (SSG 2025) की तैयारियों को लेकर जल सहियाओं को जागरूकता फैलाने और फीडबैक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने SBMSSG2025 मोबाइल ऐप के जरिए जल सहियाओं से स्वयं फीडबैक देने और ग्रामीणों को भी प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वच्छ गांव, सुंदर गांव तभी बनेगा जब हर नागरिक जिम्मेदारी से भाग ले।”
बैठक में उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जल सहिया दीदी अपने-अपने पंचायतों में स्वच्छता के लिए शपथ दिलवाएं, प्रभात फेरी, रैली, दीवार लेखन, मेंहदी और चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाएं। उन्होंने गीला और सूखा कचरा अलग रखने, भष्मक का उपयोग करने और जल जमाव वाले क्षेत्रों की सफाई के लिए विशेष पहल करने की बात कही। इसके साथ ही हर परिवार को स्वच्छता फंड के लिए प्रति माह 20 रुपये जमा करने का निर्देश भी दिया गया। सबसे खास पहल रही “बोरा टांगो अभियान” – उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आज से हर घर के बाहर प्लास्टिक कचरा संग्रह के लिए बोरा टांगा जाए और बंद पड़े शौचालयों को उपयोग में लाया जाए।
