Search

July 27, 2025 1:12 pm

24 को पाकुड़ आएंगे CM हेमंत, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

बजरंग पंडित

पाकुड़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 नवंबर को पाकुड़ आएंगे. उनके आगमन पर पाकुड़ पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है, इसे लेकर पुलिस कप्तान हर्दीप पी जनार्दनन ने आज उन जगहों का निरीक्षण किया, जिन जगहों पर मुख्यमंत्री जाएंगे.पुलिस कप्तान ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पूरे पाकुड़ शहर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी।सीएम के कार्यक्रम में 800 जवान डिपुट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कड़ी सुरक्षा के साथ हाई लेवल के जवान भी डिपुट किए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर