राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को सरकारी मवेशी हाट का निरीक्षण किया। इस दौरान हाट परिसर में स्थित होटल का भी निरीक्षण किया। सीओ ने सभी होटल की भोजन आदि का निरीक्षण किया। जहां सरसफाई आदि को भी देखा। उन्होंने होटल संचालको को सख्त निर्देश दिया कि नियमो के विपरीत कोई कार्य न करे। होटल की भोजन व्यवस्था को साफ व स्वच्छ रखे। इसके बाद सीओ ने मवेशी व्यापारियों से मिलकर आवश्यक जानकारी लिया व सख्त निर्देश दिया की मवेशियों की क्रय -विक्रय में सरकारी मानको का पालन करे। कोई भी मवेशी बिना पास के बाहर न निकाले। सीओ ने बताया कि हाट की निरीक्षण की गई। वही होटल संचालको को भी आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है।







