राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को हिरणपुर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा निकट गोलम्बर निर्माण कार्य का जायजा लिया। डीबीएल कोल कम्पनी द्वारा इस प्रतिमा स्थल की जीर्णोद्धार कार्य की जा रही है।सीओ ने कम्पनी के अभियंता लव कुमार से आवश्यक जानकारी ली व कहा कि गोलम्बर की ऊँचाई ज्यादा रखना आवश्यक है। क्योकि मिशन पथ की ऊंचाई ज्यादा है। प्रतिमा स्थल के निकट रहे हाईमास्क लाइट को, जो खराब पड़ा हुआ है।उसे उचित जगह में स्थापित करना है। अभियंता ने बताया कि हाईमास्क लाइट की ऊँचाई नो मीटर है। इस बार 13 मीटर ऊंचाई पर लगाएंगे। इसमे छह लाइट लगेगी। जिससे कि सरकारी मवेशी हाट के चारो ओर रोशनी पहुंचेगी। बताते चले कि उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर इस गोलम्बर का जीर्णोद्धार कार्य की जा रही है। जिससे की सुभाष चौक में आवागमन व्यवस्था दुरुस्त हो सके।