झारखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में जय रजक और प्रियांशु कुमार का चयन।
पाकुड़ जिले के दो उभरते क्रिकेटर जय रजक और प्रियांशु कुमार ने झारखंड अंडर-16 टीम में जगह बनाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ी विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड राज्य टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। बीसीसीआई का डोमेस्टिक सीजन 7 दिसंबर से कटक में शुरू होने वाला है।
पीडीसीए के सचिव प्रणय तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीपत कुमार, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, रणवीर सिंह, सदस्य गौरव चौधरी, सोना दास, सोहन मंडल, सोमेन घोष सहित सभी पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही जेएससीए जिला रिप्रेजेंटेटिव वीरेंद्र कुमार पाठक ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
जय रजक – निरंतर मेहनत की मिसाल
जय रजक कैप क्रिकेट अकादमी के छात्र हैं। उनके कोच गणपत सिंह के अनुसार सिर्फ दो वर्षों में अकादमी ने दूसरी बार राज्य स्तरीय खिलाड़ी दिया है।
2024-25 में सेंटू कुमार यादव को अंडर-19 कूच-बिहार ट्रॉफी में मौका मिला था, और अब 2025-26 में जय रजक अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच ने बताया कि जय 365 दिन नियमित प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी हैं, बेहद मेहनती हैं और अपने खेल में लगातार सुधार करते रहे हैं। वह सिद्धार्थनगर, पाकुड़ के एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता का नाम गौतम रजक है। गणपत सिंह ने कहा कि कैप क्रिकेट अकादमी को पीडीसीए सचिव प्रणय तिवारी और जेएससीए सदस्य वीरेंद्र कुमार पाठक का निरंतर सहयोग मिला है, जिससे खिलाड़ियों को निखरने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहा है।













