Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:49 pm

Search
Close this search box.

परीक्षाओं की अनिश्चितता/ सत्र को सुचारू करने हेतु जल्द परीक्षाओं को कराने को लेकर कॉलेज महासचिव ज्ञापन सोपा।

आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को बी एस के महाविद्यालय बरहरवा के एनएसयूआई कॉलेज महासचिव सोयेब अख्तर की नेतृत्व में बी एस के महाविद्यालय बरहरवा के प्राचार्य परभार के द्वारा एसकेएमयू विश्वविद्यालय दुमका के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सोपा गया। जिसमे

1. Memo No.- SKMU/Exam/302/23 के अनुसार 16/09/2023 को U.G. Sem.-I (Old Course) Special Exam सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। और यह परीक्षा में सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रमोट हुआ है। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी सत्र 2021-24 की सेमेस्टर 5 की परीक्षा दे रहे हैं। एवं आने वाले कुछ महीनो में यह सत्र 2021-24 समाप्त होने वाला है । कई विद्यार्थी पिछले सेमेस्टरों में प्रमोट होने के कारण उनकी फाइनल मार्कशीट में NCL (Non-completion of lower Exam/ Semester) आ जाएगा जिसके कारण आगे की पढ़ाई के लिए यह मार्कशीट को वैध नहीं माना जाएगा इसी को देखते हुए छात्रों के साथ एनएसयूआई आपसे मांग करती है कि पुनः UG Sem -I (Old Course) Special Exam परीक्षा प्रपत्र भराया जाए एवं यह सत्र समाप्त होने से पहले परीक्षा लिया जाए ताकि आगे की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
2. Memo No.- SKMU/Exam/118/24 के अनुसार दिनांक 24 अप्रैल 2024 तक विलंब शुल्क सहित यूजी सेमेस्टर 1 2022-26 NEP का परीक्षा प्रपत्र भर गया था । परीक्षा प्रपत्र को भरे हुए करीब 3 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। और यह सत्र अपने समय अनुसार से बहुत विलंब चल रही है। अगर यह परीक्षा समय अनुसार नहीं होता है तो सैकड़ो विद्यार्थी सेमेस्टर 3 में नामांकन लेने से वंचित रह जाएंगे क्योंकि बहुत से विद्यार्थी सेमेस्टर ऑन में प्रमोटेड है और अनूप 2020 के नियम अनुसार अगर कोई विद्यार्थी सेमेस्टर 1 और 2 मिलकर 12 विषयों में से 9 से कम विषयों में पास है तो उन्हें सेमेस्टर 3 में नामांकन नहीं मिलेगा अगर यह परीक्षा समय अनुसार नहीं होता है तो सैकड़ो विद्यार्थी इससे प्रभावित होंगे और एनएसयूआई छात्रों की भविष्य को ऐसे बर्बाद होते हुए नहीं देख सकते। महाशय एनएसयूआइ आपसे मांग करती है कि जल्द से जल्द परीक्षा तिथि कोशिश की जाए एवं परीक्षा संपन्न कराई जाए।
अतः महाशय छात्रों की भविष्य को देखते हुए एनएसयूआई आपसे अनुरोध करती है कि उपरोक्त बिंदु पर अभिलंब ध्यान दें और जल्द ही परीक्षा प्रपत्र और परीक्षा सारणी जारी की जाए ।
मौके पर उपस्थित एनएसयूआई सदस्य जमील अख्तर, अंजु कुमारी,जुली कुमारी,उमा प्रामाणिक,सुमन भारती,राहुल प्रामाणिक एवं कई छात्र उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर