Search

January 7, 2026 3:49 am

नए साल का उत्सव, पिकनिक, पूजा और आतिशबाजी में उमड़ा रंगारंग माहौल।

पाकुड़: जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को नववर्ष 2026 का उत्साह और उल्लास देखने को मिला। बुधवार की मध्यरात्रि जैसे ही घड़ी की सुई 12 के पार पहुँची, लोग आतिशबाजी कर नए साल का जोरदार स्वागत करने के लिए सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर उतर आए। लोगों ने मोबाइल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। सुबह होते ही जिले के विभिन्न पर्यटन और प्राकृतिक स्थलों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। सिदपुर गर्मकुंड, तिरपितिया नदी का आमकोना घाट, ढेकीडुबा घाट, दुर्गापुर डैम, ब्राह्मणी नदी घाट, लिट्टीपाड़ा के चटकम गर्म जल कुंड, हेंटबंधा और जोबोडीह नदी किनारे समेत अन्य प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर लोग परिवार और मित्रों के साथ पहुंचे। वनभोज का आयोजन किया गया और लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते रहे। डीजे की धुन पर बच्चे, युवक-युवतियाँ देर तक थिरकते रहे। धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। नित्य काली मंदिर, जटाधारी शिव मंदिर, कालीभसान शिव मंदिर, इस्कान मंदिर और भगतपाड़ा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नए साल में सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और चौकीदार पिकनिक स्पॉटों पर तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की गई थी और अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी गई थी। कुल मिलाकर पाकुड़ जिले में नए साल का जश्न उत्साह, उमंग और सामूहिक आनंद के साथ मनाया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नव वर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने में पूरी तरह व्यस्त रहे।

img 20260101 wa0189942724070931274471
img 20260101 wa01904233279789114077937

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर