Search

October 29, 2025 1:58 am

छठ महापर्व की तैयारी में बीजीआर कोल कंपनी की सराहनीय पहल

सहारकोल से गांधी चौक तक पानी के टैंकर से सड़क की की गई सफाई व धुलाई

पाकुड़: आगामी छठ महापर्व के पावन अवसर पर शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बीजीआर कोल कंपनी की ओर से सहारकोल से गांधी चौक तक सड़कों की पानी के टैंकर से धुलाई एवं सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व बीजीआर कंपनी के बाबलू सिंह एवं बाबू भट्टाचार्य ने किया। दोनों अधिकारियों की निगरानी में सड़कों पर जमी शारकोल (कोयला धूल) और गंदगी को पूरी तरह साफ किया गया, जिससे सड़कें एकदम चमक उठीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर इस तरह की सफाई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को घाट तक जाने में काफी सुविधा मिली। वहीं शहरवासियों ने बीजीआर कंपनी की इस सामाजिक पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा कि कंपनी समय-समय पर इसी तरह जनहित के कार्य करती रही है।

img 20251027 wa00197716328307112091070
img 20251027 wa00186645768071925237037
img 20251027 wa00108797747976557140568

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर