सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, उपायुक्त ने कहा, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
पाकुड़। गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, यातायात व्यवस्था और अवैध परिवहन पर नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में जिले में 7 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 6 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान ₹6 लाख 25 हजार का जुर्माना वसूला गया, जबकि ₹2 लाख पिछली कार्रवाई का बकाया भी जमा कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि शेष बकाया जुर्माने के भुगतान के लिए वाहन स्वामियों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। तय समयसीमा में भुगतान नहीं करने वालों के वाहन ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे और पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच नियमित रूप से करने, शहर में जहां-तहां खड़े वाहनों पर टोइंग मशीन से कार्रवाई करने तथा संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने डीबीएल कोल कंपनी को खराब सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने के आदेश दिए और हिट एंड रन के मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने यह भी कहा कि शहर के सभी स्पीड ब्रेकरों को स्पष्ट रूप से पेंट कराया जाए, ताकि रात में भी उनकी दृश्यता बनी रहे और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने निर्देश दिया कि कोयला, बालू और पत्थर लदे सभी वाहन अनिवार्य रूप से त्रिपाल से ढके रहें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

 
								


 
															 
							

