Search

October 15, 2025 2:35 am

छात्रों की सुरक्षा को लेकर विद्यालयों का व्यापक निरीक्षण।

पाकुड़िया (पाकुड़)। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मोहुलपहाड़ी, लखीपोखर, ढोलकट्टा, मोंगला बांध सहित प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बाउंड्री वॉल, बाथरूम, सीसीटीवी कैमरे, शिक्षक एवं स्टाफ, और वाहनों के ड्राइवरों की जानकारी ली गई।
थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि यह निरीक्षण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करेगी ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें और उनके अभिभावक भी निश्चिंत रहें। प्रखंड के स्कूलों में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सभी विद्यालयों में सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर