Search

January 24, 2026 4:52 am

खेल, संस्कृति और उत्सव का संगम, उपासना मरांडी ने फाइनल का किया उद्घाटन, रिटायर टीम बनी चैंपियन।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के पंचायत अभुआ अंतर्गत ग्राम कंगलापहाड़ी फुटबॉल मैदान में एम.बी.सी. कंगलापहाड़ी उजा टोला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गेंदरेच् बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने फीता काटकर एवं बॉल को आसमान में उछालकर किया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के तहत ढोल-मांदर की गूंज के साथ किया गया। फाइनल मुकाबला रिटायर टीम बनाम एफसी ब्लेजिंग स्टार के बीच खेला गया, जिसमें रिटायर टीम ने एक गोल से निर्णायक बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 12,000 रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 10,000 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने सभी को नव वर्ष 2026, सोहराय एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन, भाईचारा और खेल भावना का विकास होता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं।
*उन्होंने राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खेल के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। साथ ही, अबुआ सरकार द्वारा पेशा कानून को कैबिनेट से पारित किए जाने को आदिवासी समाज के हित में ऐतिहासिक कदम बताया।
*कार्यक्रम के दौरान सोहराय नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें उपासना मरांडी मांदर और नगाड़े की धुन पर ग्रामीणों के साथ स्वयं नृत्य में शामिल हुईं।
*मौके पर जावेद अंसारी, शिवधन हांसदा, प्रकाश हेम्ब्रम, मिलन सोरेन सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता, क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव सहित हजारों की संख्या में दर्शक और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

img 20251230 wa0021922758700655207284
img 20251230 wa00222237611757230295157

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर