Search

October 14, 2025 5:13 pm

हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने बूथ कमेटी का गठन किया

बजरंग पंडित

हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में आज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने बूथ स्तरीय कमेटी गठन को लेकर बैठक की जिसमे मोहनपुर पंचायत के शिवनगर 151 ,150, 149 को बूथ कमेटी गठन में कांग्रेस नेता आदिवासी प्रकोष्ठ के कोडीनेटर रसका हेंब्रम पंचायत अध्यक्ष मन्नफ अंसारी मुख्यरूप से मौजूद थे मनोवर आलम ने कहा की हमलोगो का हिरणपुर में संगठन थोड़ा कमजोर है जिसे हमलोग प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बूथ स्तर तक मजबूत कर रहे है साथ ही राज्य के महागठबंधन सरकार के द्वारा लगातार जो पंचाइतो में बैठकर कार्य कर रही है सरकार आपके द्वार उसमे शामिल होने अबूवा आवास योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रचार कर रहे है पाकुड़ जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने जल्द से जल्द बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है और कहा की जिला अध्यक्ष को सौंपना है ताकि जनवरी में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन हो सके माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब ने कहा है की संगठन को मजबूत करने के साथ साथ गांव में जाकर लोगो को सरकारी योजना की जानकारी दे साथ प्रत्येक बैठक में निर्देश देते आए है संगठन को मजबूत बनाए जल्द ही 14 पंचायत के सभी बूथों तक संगठन को मजबूत कर लिया जाएगा बूथ संख्या 150 का अध्यक्ष समसुन अंसारी सचिव इस्माइल अंसारी कोषाध्यक्ष कयूम मोमिन को बनाया गया वही 151 में दिविराम किस्कू मिथुन सोरेन जोहान सोरेन को क्रमशः अध्यक्ष सचिव कोसाध्याक्ष बनाया गया वही रशाका हेंब्रम ने कहा की हमलोग बूथ कमेटी गठन के साथ लगातार राज्य सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है

IMG 20231211 WA0008
IMG 20231211 WA0007 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर