Search

January 27, 2026 7:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

सदर अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने मरीजों की पीड़ा को दी आवाज

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया, जिसमें मरीजों को दी जाने वाली दवा, चिकित्सकीय जांच व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता शामिल रही। प्रखंड अध्यक्ष आलम ने मरीजों से बातचीत के क्रम में जाना कि अधिकतर मरीजों ने व्यवस्था पर सीधे सवाल नहीं उठाए, लेकिन कई मरीजों ने यह शिकायत की कि वार्ड में चिकित्सक नियमित रूप से नहीं आते। वहीं कुछ मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। भोजन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आलम ने भोजन की गुणवत्ता में और सुधार की आवश्यकता जताई। उन्होंने सुझाव दिया कि भोजन को साफ-सुथरे बर्तनों में परोसा जाए और पत्तल का उपयोग किया जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सलाह दी कि भोजन की “मेन्यू लिस्ट” प्रतिदिन प्रदर्शित की जाए, जिससे मरीजों को यह जानकारी रहे कि उन्हें किस दिन क्या भोजन मिलना है।
अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे मरीजों के साथ सरल और मानवीय व्यवहार करें। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की तुलना में अस्पताल की व्यवस्था में कुछ सुधार दिख रहा है, जो सराहनीय है। मनोवर आलम ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जरूरतमंद मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि किसी को आर्थिक तंगी के कारण इलाज में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि इस विषय में वे जल्द ही स्थानीय विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक निशात आलम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखित रूप में आग्रह करेंगे ताकि व्यवस्था और मजबूत हो सके।

img 20250612 wa00371385742465262215065

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर