पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पेसा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने “पेसा कानून जिंदाबाद” और “झारखंड सरकार जिंदाबाद” के नारों के साथ सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पेसा कानून आदिवासी, मूलवासी और ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह कानून ग्राम सभाओं को अधिकार संपन्न बनाकर स्थानीय स्वशासन को मजबूत करेगा और जनजातीय समाज के सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक अधिकारों की प्रभावी रक्षा सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला महासचिव अर्धेंदु गांगुली व कृष्ण यादव, महिला जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पेशा कानून से गांवों में लोकतंत्र मजबूत होगा और फैसलों में ग्राम सभा की भूमिका निर्णायक बनेगी। आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।







